चहल की जगह भारतीय टीम में जगह लेने के लिए कौन गेंदबाज है सबसे बेहतरीन

# ## Game

(www.arya-tv.com) टी20 वर्ल्ड कप 2021 की भारतीय टीम में युजवेंद्रा चहल को जगह नहीं मिली थी तब काफी बातें की गई थी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसके बाद टीम में लेग स्पिनर की कमी महसूस की गई और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चहल की वापसी हुई।

इस वनडे सीरीज में चहल में वो दम नजर नहीं आया और तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ दो विकेट लिए। अब चहल के बारे में टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है।

दिनेश कार्तिक ने कहा कि केविड19 की वजह से घरेलू क्रिकेट कम होने की वजह से हमें कलाई के स्पिनर के रूप में ज्यादा विकल्प नहीं मिल पाया। हम सिर्फ आइपीएल की तरफ देख रहे हैं। जब बात तेज गेंदबाजों की आती है तो इसमें कोई कमी नहीं है, लेकिन जब बात रिस्ट स्पिनर की आती है तो शायद ही कोई मिल पाता है।

उन्होंने कहा कि आपको ऐसे स्पिनर की जरूरत है जिसने खूब विकेट लिए हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट कम होने की वजह से ऐसा नहीं हो रहा है। आपके पास ऐसे विकल्प हैं जिन्होंने 4-5 मैच खेले हैं और उन्हीं में प्रदर्शन के आधार पर आपको फैसला लेना है। आपको बता दें कि रवि बिश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है।