वर्चुअल संवाद के जरिए पीएम मोदी आज वेस्‍ट यूपी के इन जिलों में मतदाताओं से होंगे रूबरू

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) विधानसभा चुनाव में अभी रैलियों पर रोक के चलते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सहारनपुर, शामली, बागपत और मुजफ्फरनगर में वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को संबोधित करेंगे। इसके लिए भाजपा की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

सहारनपुर में डेढ़ बजे होगा कार्यक्रम

भाजपा के प्रदेश मंत्री डा. चंद्रमोहन ने बताया कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपरान्ह डेढ़ बजे जन चौपाल कार्यक्रम में जनपद के मतदाताओं से संवाद करेंगे। जन चौपाल कार्यक्रम को विभिन्‍न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर पर लाइव देखा जा सकेगा तो वहीं भाजपा संगठन के मंडल स्तर पर एक स्थान पर एलइडी लगाकर कार्यक्रम देखने की व्यवस्था की जा रही है।

इसमें महानगर में अग्रवाल धर्मशाला, मित्र मंडल धर्मशाला जनकपुरी, गढ़वाल सभा नवीन नगर, ज्ञानेश्वर मंदिर प्रताप नगर, लेबर कॉलोनी सेंटर व नवयुग पार्क में बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को दिखाने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों व प्रत्येक मंडल में जन चौपाल कार्यक्रम की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही अधिक से अधिक मतदाताओं तक इस कार्यक्रम की सूचना पहुंचाने का काम किया जा रहा है जिससे कि सभी मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुन सकें।

मुजफ्फरनगर में यह है तैयारी

मुजफ्फरनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर वर्चुअल संबोधन करेंगे। जिले की सभी छह विधानसभाओं में उनके कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। इसके लिए 29 स्थानों पर एलईडी लगाई जाएंगी। साढ़े साठ हजार लोग डेढ़ बजे प्रधानमंत्री का भाषण सुनेंगे।

विभिन्न स्थानों पर लगाई एलइडी स्क्रीन

कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव आयोग ने रैली, रोड-शो पर पाबंदी लगा रखी है। इसी के चलते भाजपा, सपा-रालोद, बसपा और कांग्रेस प्रत्याशी डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री आनलाइन जनता के बीच चुनावी संदेश देंगे। वर्चुअल रैली के माध्यम से वोटरों को साधेंगे। बुढ़ाना विधानसभा, सदर विधानसभा, खतौली विधानसभा, पुरकाजी विधानसभा, मीरापुर विधानसभा और चरथावल विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।

प्रत्येक स्थल पर 200-400 कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ भाजपा प्रत्याशी भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुनेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री की वर्चुअल सभा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी 29 मंडलों में एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। प्रत्येक स्थल पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। जिले में आठ हजार से अधिक लोगों के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बागपत में भी प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली आज

बागपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली 31 जनवरी की दोपहर एक बजे होगी। भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली के दौरान कार्यकर्ताओं और आमजन को सुनवाने की तैयारी कर ली है। भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल ङ्क्षसह गुर्जर ने बताया कि बागपत में आशीर्वाद रिसोर्ट, डगरपुर गांव में प्रधान रामकिशोर की बैठक, अमीनगर सराय में सरस्वती शिशु मंदिर, खेकड़ा में कोविड गाइडलाइन का पालन कर 500-500 लोगों को प्रधानमंत्री का संबोधन वर्चुअल सुनवाने को सभी जगह एलईडी लगवाई जा रही हैं।

प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली में शारीरिक दूरी और मास्क पहनने समेत कोविड गाइडलाइन का पालन कराएंगे। वहीं इस रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। बागपत समेत 21 विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली होगी।