सरयू तट पर आरती, हनुमानगढ़ी-रामलला के दर्शन, जानिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अयोध्या दौरे की एक एक डिटेल

# ## UP

(www.arya-tv.com) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अपने एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर रहेंगी. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला के दर्शन भी करेंगी. इसके साथ ही वह हनुमानगढ़ी और सरयू तट पर आरती भी करेंगी. उनके आगमन से पहले राम नगरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही महामहिम के इस दौरे को लेकर अयोध्या में भव्य तैयारियां की जा रही हैं.

दरअसल,  इससे पहले मंगलवार शाम को राष्ट्रपति कार्यालय की सुरक्षा टीम ने अयोध्या पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था. बता दें कि,  अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू पहली बार अयोध्या पहुंच रही हैं. वहीं, महर्षि वाल्मीकि अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम’ पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल उनका स्वागत करेंगी.

जानिए राष्ट्रपति का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम क्या रहेगा?

बता दें कि, राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए अयोध्या आएंगी. सबसे पहले वह हनुमानगढ़ी जाएंगी. जिसके बाद शाम 4.50 बजे हनुमंत लला की आरती में शामिल होंगी. इसके बाद शाम 5.45 बजे सरयू पूजन और आरती करेंगी. यहां से रामजन्मभूमि पहुंचकर शाम 6.45 बजे रामलला के दर्शन कर आरती में शिरकत करेंगी. शाम 7.15 बजे कुबेर टीला के दर्शन करेंगी. इसके बाद वह एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.

एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की सुरक्षा ड्यूटी लगा दी गई. वहीं, श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए भी पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए जा रहे है. हालांकि, राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, आरएएफ, एटीएस व पीएसी के जवान भी जगह-जगह तैनात होंगे.

ये सौभाग्य का पल- मेयर

बता दें कि, अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अयोध्या दौरे पर कहा कि अयोध्यावासियों की तरफ से महामहिम राष्ट्रपति का बहुत स्वागत है. वे रामलला के दर्शन करेंगी और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगी. ये हमारे लिए बहुत आनंद और सौभाग्य का पल रहेगा.