रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे आकाश अंबानी, IPL मैच से पहले लिया आशीर्वाद

# ## Game

(www.arya-tv.com) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी आईपीएल मैच से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे. आकाश अंबानी प्राइवेट जेट से अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. इसके बाद वह लखनऊ के लिए निकल गए. आकाश अंबानी मंगलवार को लखनऊ और मुंबई के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए लखनऊ रवाना हुए हैं.

लिया  आर्शीवाद

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला था . यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू हुआ . इस मुकाबले से पहले लोग बड़ी संख्या में मैच देखने लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंच रहे हैं. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे . स्टेडियम और उसके आसपास के इलाके पर सीसीटीवी और ड्रोन से कड़ी नजर रखी जाएगी.

मुंबई इंडियंस के मालिक और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहें. मैच से ठीक पहले वह अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे. चार्टर प्लेन से के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद वह सड़क मार्ग से रामलला के दर्शन करने राम जन्मभूमि पहुंचे. दर्शन के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए

प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचा था पूरा अंबानी परिवार

22 जनवरी को हुए अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ था. इस मौके पर मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ अयोध्या पहुंचे थे. इसके साथ ही मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल और आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका अंबानी के साथ अयोध्या पहुंचे थे. बता दें कि अंबानी परिवार बेहद धार्मिक है. अक्सर परिवार का कोई न कोई सदस्य देश के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करता ही रहता है.