बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के हार्टिकल्चर विभाग के शोध छात्र नीरज कुमार प्रजापति का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अचीवर के रूप में दर्ज किया गया है। यह उपलब्धि उन्हें विभिन्न कांफ्रेंस, सेमीनार, ट्रेनिंग, लेक्चर, मीटिंग, वेबिनार, कार्यशाला, क्विज आदि में प्रतिभाग करने के पश्चात एक हजार से अधिक प्रमाण पत्र हासिल करने पर मिली है। वह वर्तमान में बीबीएयू के हार्टिकल्चर विभाग के प्रो० संजय कुमार के सानिध्य में शोध कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर कुलपति प्रो०एन०एम०पी०वर्मा ने छात्र को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
छात्र नीरज कुमार प्रजापति का कहना था कि यह उपलब्धि मेरे लिए सम्मान एवं हर्ष का क्षण है। साथ ही मैं अपनी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करने के लिए प्रेरित महसूस कर रहा हूँ। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी छात्र को शुभकामनाएं दीं।