तीसरे अंपायर के फैसले ने मचाया बवाल, आउट हुए Ayush Badoni, भड़के जस्टिन लैंगर!

# ## Game

(www.arya-tv.com) आईपीएल 2024 के 48वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने थी. इसमें मुंबई को उनके 10वें मैच में हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ का भी ये 10वां मैच था, जिसमें उन्हें जीत मिली. लेकिन एक बार फिर से थर्ड अंपायर सवालों के घेरे में आ गए हैं. लखनऊ और मुंबई के बीच मंगलवार को हुए मुकाबले में आयुष बडोनी के रन आउट को लेकर खूब बवाल मचा.

क्या है पूरा मामला?
19वें ओवर की पहली गेंद पर बडोनी और निकोलस पूरन ने डबल लेने की कोशिश की. ईशान किशन पहली बार में बेल्स उखाड़ने में नाकाम रहे और जब उन्होंने दोबारा में ऐसा किया, तो बल्लेबाज क्रीज पर पहुंच चुका था.

फैसले को तीसरे अंपायर के पास भेजा गया, जिसने रीप्ले की जांच करने और यह देखने के बावजूद कि बल्ला डाइविंग बल्लेबाज के इम्पैक्ट के कारण हवा में जाने से पहले क्रीज के अंदर था, बडोनी को आउट घोषित कर दिया गया.

एलएसजी का पूरा खेमा नाखुश था और हेड कोच जस्टिन लैंगर को चौथे अंपायर से बात करते देखा गया. यहां तक कि एमआई के खिलाड़ी भी नतीजे से हैरान थे.

इस फैसले से नाखुश इरफान पठान ने किया ट्वीट
इस फैसले पर सिर्फ लखनऊ ही नहीं, बल्कि इरफान पठान भी नाराज नजर आए. उन्होंने ट्वीट कर तीसरे अंपायर के फैसले को गलत बताया. इरफान ने फैसले की आलोचना की.

सोशल मीडिया पर भी आईपीएल फैंस ने तीसरे अंपायर को ट्रोल किया. गौरतलब है कि इस सीजन में पहले भी तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल उठे थे. विराट कोहली को नो बॉल पर आउट देने पर भी काफी विवाद हुआ था.

प्लेऑफ से 2 जीत दूर लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली मजबूत टीमों में से एक है. केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम लगातार दो सीजन से प्लेऑफ में पहुंची है. 10 मैचों में 12 अंक हासिल करने के बाद अब उन्हें सिर्फ 2 जीत की दरकार है.