कौशांबी: झगड़ा करके निकला था घर से, कुएं में मिला युवक का शव

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में सोमवार को कुएं में लोगों ने लाश देखी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने शव बाहर निकाला तो वह गांव के ही एक युवक का था। युवक घरवालों से झगड़ा और मारपीट करने के बाद घर से चला गया था। आशंका जताई जा रही है कि गुस्‍से में आकर उसने आत्‍मघाती कदम उठाया। फिलहाल पुलिस अन्‍य पहलुओं पर भी तहकीकात कर रही है। पुलिस ने शव कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोखराज थाना क्षेत्र के पल्टीपुर गांव में 23 वर्षीय महेश साहू पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद परिवार के साथ रहता था। रविवार की सुबह वह कही रिश्तेदारी में जाने के लिए घरवालों से मोटरसाइकिल मांगी। स्‍वजनों ने न जाने की सलाह देते हुए बाइक देने से इंकार कर दिया।

कानपुर:वायरस से 2 की गई जान, 29 हुए संक्रमित, 18 ने हराया कोरोना को, संख्या हुई 1128

इससे आक्रोशित महेश ने अपनी मां और बहन से मारपीट करने के बाद घर से बाहर चला गया। शाम को महेश का बड़ा भाई दिनेश जब घर आया तो घरवालों ने उसे घटना से अवगत कराया। इस पर दिनेश छोटे भाई को ढूंढता हुआ गांव के बाहर खेत के पास पहुंचा। वहां उसे महेश मिल गया। दिनेश ने मां और बहन से झगड़ने पर डांटा तो महेश उससे भी झगड़ा करने लगा। दोनों भाइयों में मारपीट भी हुई। इसके बाद दिनेश वापस घर लौट आया। जब देर रात तक महेश घर वापस नहीं लौटा तो घरवालों को चिंता हुई।

दिनेश व अन्‍य स्‍वजन महेश को सारी रात खोजते रहे लेकिन कुछ पता न चला। सुबह ग्रामीणों ने उसी खेत के बगल में बने कुएं में लाश पड़ी हुई है, जहां दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को भी। शहजादपुर चौकी प्रभारी राजीव नारायण सिंह व फायर ब्रिगेड के प्रमोद कुमार द्विवेद की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव कुएं से बाहर निकाला। महेश की लाश मिलने से परिवार गमगीन हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि महेश गुस्से में आकर कुएं में कूद गया होगा। वहीं हत्‍या की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

बच्चों भी आ रहे वायरस की चपेट में, राहत के बीते दो दिन किसी की नहीं हुई मौत