Atiq Ahmed के गनर रहे एहतेशाम उर्फ करीम ने तमंचा कराया बरामद, रह चुका है यूपी पुलिस में कांस्टेबल

# ## Prayagraj Zone

पुलिस की कस्टडी रिमांड में एहतेशाम उर्फ करीम लाला ने तमंचा बरामद कराया. 315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद कराया गया. खुल्दाबाद पुलिस ने कस्टडी में लेकर पूछताछ की थी. कौशांबी जिले का रहने वाला एहतेशाम उर्फ करीम लाला पुलिस महकमे में कांस्टेबल था. अतीक अहमद जब सांसद था तो एहतेशाम उसका सरकारी गनर था.

अतीक अहमद के फरार होने पर एहतेशाम भी ड्यूटी से गायब हो गया था.लंबे समय तक ड्यूटी से गैरहाजिर रहने की वजह से उसे बर्खास्त कर दिया गया था. एहतेशाम उर्फ करीम लाला माफिया अतीक अहमद के साथ जुड़कर लोगों को डराता धमकाता था.

बिल्डर ने करवाई थी एफआईआर दर्ज
बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक की हत्या के बाद उसके बेटों के साथ ही एहतेशाम उर्फ करीम लाला के खिलाफ भी खुल्दाबाद थाने में रंगदारी मांगे जाने और धमकाने के मामले में एफ आई आर दर्ज कराई थी. इस मामले में एहतेशाम उर्फ करीम लाला लंबे समय तक फरार था. एहतेशाम उर्फ करीम लाला से हुई बरामदगी को पुलिस बेहद अहम मान रही है.

वह अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के सिक्योरिटी गार्ड का भी काम करता था. उमेश पाल शूटआउट केस से पहले शाइस्ता परवीन जब अतीक के शूटर बल्ली पंडित के घर गई थी तो एहतेशाम उर्फ करीम लाला भी साथ था एहतेशाम उर्फ करीम लाला की तस्वीर भी शाइस्ता के साथ सामने आई थी.

अतीक के पास थे कई गुर्गे
अतीक अहमद का प्रयागराज के साथ-साथ कई इलाकों में दबदबा था. वह पांच बार विधायक और एक बार सांसद था. यूपी के कई इलाकों में उसके गुर्गे रहा करते थे. जो लोगों को धमकाने, जमीन कब्जा, अवैध वसूली जैसे काम किया करते थे. वहीं अतीक की मौत के बाद से धीरे-धीरे उसके गुर्गों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है. उनकी काले धन से बने मकानों को भी कुर्क किया जा रहा है.