- राजनाथ को 5 लाख मतों से जिताने का संकल्प दिलाया : रामचंद्र सिंह प्रधान
(www.arya-tv.com)महानगर स्थित शालीमार गैलेंट में आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए एमएलसी रामचंद्र सिंह प्रधान ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को 5 लाख से अधिक मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने राजनाथ के कार्यों का बखान करते हुए कहा एक समय था कि जब रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर लिखा होता था कि मुस्कुराइए कि हम लखनऊ में लेकिन साथियों मुस्कुराने की जैसी चीज तो नहीं थी पर आज वास्तव में हमें गर्व है कि देश के किसी शहर में जाकर हम कहतें हैं कि लखनऊ के लोग हैं तो वहां सम्मान दिया जाता है। इन सब विकास कार्यों का श्रेय देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जाता है जिन्होंने लखनऊ को लखनऊ बनाया जो विकास के मामले में दुनिया के 10 शहरों में आता है।
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री से पूरे देश के नेता और पूरे देश के लोग उनसे मिलने आते हैं पर अगर कोई लखनऊ का सड़क पर ठेला लगाने वाला भी यह कोई व्यक्ति अगर दिल्ली पहुंचता है तो दिल्ली में अगर गेट में अपना लखनऊ का परिचय पत्र दिखता है जो उसे तुरंत ही बुलाकर उनका कार्य करा दिया जाता है। ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम राजनाथ सिंह को 5 लाख से अधिक मतों से विजयी बनाये।