Lucknow के स्कूल को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी, Cyber Team और ATS एक्टिव

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक स्कूल में बम की धमकी मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई. अब इस मामले पर डीसीपी उत्तर प्रबल प्रताप सिंह ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि थाना पीजीआई वृंदावन में एमिटी नेशनल स्कूल है जिसमें एक मेल प्राप्त हुआ था जिसके माध्यम से स्कूल में बम की सूचना दी गई थी जिसमें स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर के स्कूल को चेक कराया गया.

प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि जो सूचना मेल के माध्यम से दी गई थी वह पूरी तरीके से गलत पाई गई है. मामले की कार्रवाई की जा रही है. मेल प्राप्त करने के बाद में जो साइबर टीम है. इसके अलावा एटीएस और एसटीएफ के माध्यम से इस केस को वर्कआउट करने का प्रयास किया जा रहा है.

स्कूल को मिली बम की धमकी

लखनऊ के स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद अब मामले की जांच की जा रही है और साइबर टीम मामले की जांच कर रही है. साथ ही, मामले को सुलझाने के लिए यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) को भी लगाया गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस 

सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर स्कूल परिसर को तुरंत खाली करा लिया. बम-निरोधक टीम के एक दस्ते ने पूरे स्कूल की जांच की,” डीसीपी ने कहा, यह जानकारी झूठी निकली.

एक नहीं 100 स्कूलों को मिली बम की धमकी 

एक रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के केवल एक स्कूल ही नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कम से कम 100 स्कूलों को बुधवार को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली, जिससे अभिभावकों में दहशत फैल गई और स्कूलों को छात्रों को घर भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा. बाद में वे धमकी नकली निकले. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.