(www.arya-tv.com)पश्चिम विधानसभा ए ब्लॉक राजाजीपुरम चौराहे पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि चौथे चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं पांचवें चरण का चुनाव होने जा रहा है और 20 में को लखनऊ में भी चुनाव होगा और राजनीतिक विश्लेषकों का यह मानना है कि अब यह बात पक्की हो गई है कि भारतीय जनता पार्टी एनडीए की 400 से अधिक सीटें के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चार चरण संपन्न हो चुके हैं पांचवें चरण में 30 में को प्रदेश की लखनऊ समेत 14 लोकसभा सीटों पर सभी को मतदान करना है। अभी तीन चरण बाकी है लेकिन पूरे देश के अंदर एक ही नारा एक ही स्वर गूंज रहा है हर एक के मन में एक ही संकल्प है और वह नारा है आपकी बार 400 बार फिर एक बार मोदी सरकार। लोगों के मन में संकल्प है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएगे उपस्थित अपारजन समूह ने योगी जी के साथ संकल्पो को दोहराया।
लखनऊ को चारों ओर एक्सप्रेसवे हैं लखनऊ स्मार्ट सिटी के साथ-साथ अटल जी के नाम पर प्रदेश का पहला मेडिकल यूनिवर्सिटी भी लखनऊ में ही बनकर तैयार हो चुकी है और सत्र भी प्रारंभ हो चुके हैं लखनऊ आप ब्रह्मोस्ट मिसाइल भी बना रहा है रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य पैसे प्राप्त किया जाता है इसका उदाहरण भी आज लखनऊ और उत्तर प्रदेश बना है। लखनऊ कानपुर झांसी चित्रकूट आगरा और अलीगढ़।
चुनाव लखनऊ से जीतेंगे इसमें कोई संदेह नहीं लेकिन लखनऊ में जीत का रिकॉर्ड बनना चाहिए उसे रिकॉर्ड बनाने के लिए हम लोग आपके बीच आए हैं। हम सब मिलकर लखनऊ को दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाने के लिए सब एक साथ मिलकर कार्य करेंगे। लेकिन इसके लिए सबसे पहले 20 मई को सबसे पहले मतदान करना है। एक दिन देश के नाम और देश के साथ-साथ लोकतंत्र को बचाने के लिए मैं आपसे आह्वान करता हूं कि चुनाव के दिन हर मतदाता को स्वयं मतदान केंद्र पर रहना है और सबको साथ लेकर मतदान के लिए जाना है। भारत माता की और जय श्री राम की नारों के साथ अपना उद्बोधन समाप्त किया।
लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी लोकसभा संयोजक एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, अंजनी श्रीवास्तव, भारत डांगर, शंकर लाल लोधी, मनीष दीक्षित, जितेंद्र सिंह, रमेश तूफानी, अनुराग मिश्रा सत्येंद्र सिंह, दिवाकर त्रिपाठी, राघवेंद्र शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।