बच्चों भी आ रहे वायरस की चपेट में, राहत के बीते दो दिन किसी की नहीं हुई मौत

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) ताजनगरी में अभी तक बुजुर्ग लोग ही कोरोना से ज्यादा तर संक्रमित हो रहे थे पर अब मासूम बच्चों को भी वायरस अपने चपेट में ले रहा है। कोरोना का शिकार मासूम बच्‍चेे भी बन रहे हैं। एक ही दिन तीन बच्‍चों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। रविवार शाम तक 14 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1200 को पार करते हुए 1210 पर आ गया था। वहीं पांच और लोगों के स्‍वस्‍थ होने से ठीक होने वालों का आंकड़ा 1014 पर आ गया है।

कानपुर:वायरस से 2 की गई जान, 29 हुए संक्रमित, 18 ने हराया कोरोना को, संख्या हुई 1128

दो दिन से राहत भरी बात ये है कि कोरोना वायरस से किसी की मौत नहींं हुई। लिहाजा मृतक संख्‍या 85 पर टिकी है। इससे पहले शनिवार को दिनभर में 12 नए मामले रिपोर्ट होने से कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1196 पर पहुंची थी। वर्तमान में 111 एक्टिव केस शहर में हैं। रविवार तक 21541 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं, इससे पहले शनिवार शाम तक 2113 लोगों की जांच हो चुकी थी। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की दर 83.80% पर आ गई है।

वहीं राष्‍ट्रीय परिप्रेक्ष्‍य की बात करें तो एक ही दिन में 20 हजार नए मामले रविवार को सामने आए थे। जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक हैं। इसका मतलब ये है कि देश के कई राज्‍यों में मानसून सक्रिय हो चुका है, आंकड़े इस बात को प्रमाणित करते नजर आ रहे हैं कि मानसून के सीजन में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ेंगे, इसलिए ताजनगरीवासियों को भी मानसून आने पर ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूरत है। देश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के साथ ही बच्‍चों और बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। ताजनगरी में रविवार को तीन बच्‍चों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इनमें से सैंया में एक वर्ष का बच्‍चा कोरोना पॉजीटिव निकला, वहीं शहरी क्षेत्र में चार वर्ष और 10 वर्ष के बच्‍चे को संक्रमित पाया गया है।

बच्‍चों का उपचार किया जा रहा हैै। इधर एटीएम में कैश डालने वाले कर्मचारी को भी पॉजीटिव पाया गया है। जैसा राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मानसून सीजन में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने का खतरा माना जा रहा है, उसको देखते हुए स्‍थानीय स्‍तर पर भी तैयारी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने जुलाई और अगस्‍त में 40 दिन तक संक्रमण चरम पर रहने का खतरा आंकते हुए करीब 25 हजार अतिरिक्‍त जांच किट का इंतजाम रखने की योजना बनाई है। शासन से भी इस मद में 1.40 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए गए हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज ने किट खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है।