बाहुबली से पेरिस में शादी… जौनपुर में राजनीति, कौन हैं श्रीकला स‍िंह?

# ## UP

(www.arya-tv.com) देश में लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो गया है। अब राजनीतिक दलों का फोकस तीसरे चरण पर है। इसे लेकर दिग्गज नेता कड़ी धूप में लगातार रैली और जनसभा कर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में बाहुबली की पत्नी और बसपा उम्मीदवार श्रीकला सिंह ने जौनपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। आइए जानते हैं कि कौन हैं श्रीकला धनंजय सिंह?

कौन हैं श्रीकला सिंह?

श्रीकला सिंह बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी हैं। साल 2017 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में उनकी शादी बाहुबली से हुई थी। श्रीकला सिंह ने जौनपुर से अपनी राजनीति की शुरुआत की। 2021 में श्रीकला सिंह ने सिकरारा क्षेत्र के वार्ड नंबर 45 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था और उन्होंने सपा के राज बहादुर यादव को हराया था। वह वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।

तेलंगाना की रहने वाली हैं श्रीकला

मूलरूप से तेलंगाना की रहने वाली श्रीकला सिंह निप्पो बैटरी ग्रुप के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता जितेंद्र रेड्डी विधायक और मां ललिता रेड्डी अपने गांव की सरपंच रह चुकी हैं।

बसपा उम्मीदवार ने जौनपुर से किया नामांकन

जौनपुर के बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने बुधवार को अपना नामांकन भरा। इसके बाद उन्होंने कहा कि मायावती से आशीर्वाद लेने के बाद मैंने आज शुभ दिन नामांकन किया है। उन्होंने ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीतने का दावा किया। श्रीकला धनंजय सिंह ने कहा कि आज की तारीख में जो चुनाव लड़ रहे हैं वो सिर्फ उम्मीदवार हैं, कोई पूर्व मंत्री नहीं है। इस दौरान उन्होंने धनंजय सिंह की रिहाई को लेकर कोई कमेंट नहीं किया।