इंद्रदेव की किसानों पर महिमा, बारिश होने से धान की रोपाई तेज

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर।(www.arya-tv.com) असाढ का मास का अवसान चल रहा है और इंद्रदेव भी पूर्वांचल पर काफी तरीके से मेहरबान हो गए हैं। पिछले दो दिनों से आसमान में जमे बादल सोमवार सुबह से जमकर बरसे। हालांकि पिछले दो दिनों से जिले में रिमझिम बारिश हो रही थी। आलम यह है कि विविध आयामों के साथ बदरा लगातार वर्षों से हैं। मौसम विभाग के जानकारों की मानें यह क्रम अभी कुछ और दिन तक बरकरार रहने वाला है। इस बारिश से धान की रोपाई कर चुके किसानों की बांछे खिल गई है।

सिंचाई के बड़े खर्च से बच गए हैं। सोमवार को भोर से ही झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही पूर्वानुमान जताया था। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पाण्डेय के मुताबिक उत्तर बिहार से पूर्वी उत्तर प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र से लेकर उत्तराखंड तक एक निम्न वायुदाब की पट्टी बनी हुई है। इसके अतिरिक्त एक ऐसी ही पट्टी पंजाब से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिण हिस्से से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। दोनों ही निम्न वायुदाब की पट्टियाँ कमजोर पड़ गई हैं। इसके चलते बारिश हो रही है।

अगले कुछ दिनों तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी। धान की रोपाई कर चुके किसान डीजल की बढ़ी कीमतों से परेशान थे। जिले में इस बार 1.5 लाख हेक्टेयर में धान की खेती को लेकर कृषि विभाग ने अनुमान लगाया है। इसमें से लगभग एक लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई हो चुकी है। किसानों की चिंता यह थी कि डीजल की कीमत बढ़ने से फसल की सिंचाई गंध होगी, लेकिन तेज बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दी हैकैम्पियरगंज, सहजनवां, खोराबार, चरगांवा विकास खण्ड क्षेत्र में किसान बड़े पैमाने पर सब्जियों की खेती करते हैं। कैम्पियरगंज क्षेत्र के किसान फूलन गौड़ कहते हैं कि पहले कोरोना संक्रमण के कारण सब्जी किसानों को नुकसान उठाना पड़ा था।

अब बारिश उनके लिए मुसीबत बन गई है। सोमवार सुबह से शुरू हुई मूसलधार बारिश से शहर के नाले उफना गए हैं। पाश कॉलोनी बेतियाहाता में कई मकानों व गोदामों में पानी घुस गया है। जफर कॉलोनी में तीन फीट से ज्यालदा पानी इकट्ठा हो गया है। तारामंडल क्षेत्र में पानी तेजी से इकट्ठा हो रहा है। दुर्गपुर में नगर विधायक डाॅ। राधा मोहन दास अग्रवाल के घर के सामने का रासता बंद हो गया है। धर्मशाला ओवरब्रिज के नीचे जलभराव के कारण भाषण पूरी तरह ठप हो गया है। बारिश के कारण सबसे जियादा बुरा हाल शहर से सटी कॉलोनियों का है।

तारामंडल रोड किनारे के मोहल्लों में पानी भर गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) कार्यालय के सामने के मोहल्लों में दो फीट से जियाडा ऊंचाई तक पानी भरा हुआ है। कार्यालय के पीछे के माेहलाललों में भी जलभराव हो रहा है। नालों का पानी ओवरफ्लो होकर मोहल्लों में जा रहा है। कुछ घंटे और बारिश हुई तो मेडिकल कॉलेज रोड किनारे के माएहोंलों के कई घरों में पानी घुस जाएगा। बुलेट व फुटकर मोटर्स मंडी साहबगंज और ब्लरपुर में लगातार पानी भर रहा है। सड़क के लेवल वाली दुकानों वैंतों में पानी भर रहा है। हालांकि पहले से सतर्कतापकारियों ने सुरक्षित प्रतिष्ठानों पर रखवा दिया है। गीता प्रेस रोड पर जलभराव के कारण एंडर्पारी स्टोर्स तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।