कौशल किशोर को मोहनलालगंज लोकसभा का भाजपा प्रत्याशी बनाए

Lucknow

मोहनलालगंज लोकसभा से केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद कौशल किशोर को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर कौशल किशोर ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि यह मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद और स्नेह है जो मुझे भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रत्याशी बनाकर जनसेवा, क्षेत्रसेवा, और राष्ट्र सेवा का अवसर प्रदान किया है।

कौशल किशोर ने कहा मोहनलालगंज लोकसभा से मैं नहीं हर क्षेत्रवासी भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी है, कौशल किशोर ने भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत और दुनिया में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत को बनाने के लिए मोदी की गारंटी पर मोहर लगाएगी और सभी प्रत्याशियों को आशीर्वाद देकर जिताने का कार्य करेगी।