राजनाथ को पुन:लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी बनाए गया

Lucknow

लखनऊ लोकसभा से देश के यशस्वी रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को पुनः लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की खुशी में लखनऊ महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी की गई और मिठाई वितरण के साथ जश्न मनाया गया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, घनश्याम अग्रवाल, अभिषेक खरे, मानवेंद्र सिंह, हिमांशु सोनकर, अमित त्रिपाठी और अनुराग साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों, एनजीओ और व्यापारिक संगठनों ने राजनाथ सिंह जी को पुनः लखनऊ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया और सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की।