जेईई मेन परीक्षा पहले चरण में 6.6 लाख दे रहे उम्मीदवार, देंखे आंकड़े

Education

(www.arya-tv.com) इस वर्ष देश भर के प्रतिष्ठित संस्थानों में बीई/बीटेक दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 के पहले चरण का आयोजन मंगलवार, 23 फरवरी से किया जा रहा है। पहला चरण 26 फरवरी तक चलेगा। जेईई मेन आयोजित करने वाली बॉडी राष्ट्रीय परीक्षा एंजेंसी (एनटीए) से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार जेईई मेन 2021 फेज 1 परीक्षा के लिए 6,61,776 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। इनमें से 6,52,627 उम्मीदवारों ने पेपर 1 के लिए और 63065 उम्मीदवारों ने फेज 1 में पेपर 2ए और 2बी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।

बात करें दूसरे चरण की तो, जेईई मेन फेज 2 का आयोजन 15 से 18 मार्च 2021 तक किया जाना है। फेज 2 जेईई मेन परीक्षा के लिए 5,04,540 उम्मीवारों ने पंजीकरण किया है। इसी प्रकार, 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित किये जाने वाले फेज 3 के लिए 4,98,910 उम्मीदवारों ने और 24 से 28 मई तक होने वाले फेज 4 के लिए 5,09,972 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश आगे

वहीं, जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए राज्यवार पजीकृत उम्मीदवारों की संख्या देखें तो महाराष्ट्र से सबसे अधिक 2,66,678 और फिर आंध्र प्रदेश के 2,54,918, तेलंगाना के 2,26,935 और उत्तर प्रदेश के 2,27,962 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

वर्ष 2021 की परीक्षा में सबसे अधिक उम्मीदवार

इसी प्रकार वर्षवार आकड़े देखें तो वर्ष 2021 की जेईई मेन परीक्षा के सभी चरणों को मिलाकर कुल 22 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जबकि 2020 की परीक्षा के लिए 9.5 लाख और 2019 की परीक्षा के लिए 10 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराथा। माना जा रहा है कि वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए दोगुने से अधिक रजिस्ट्रेशन होने का कारण है इस बार चार चरणों में आयोजित की जा रही जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए ‘बेस्ट ऑफ 4’ का प्रावधान। बता दें कि इस बार कोविड-19 महामारी के चलते देर से शुरू हुए शैक्षणिक सत्र और ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन क्लासेस और अन्य रूकावटों के चलते शिक्षा मंत्री द्वारा जेईई मेन परीक्षा का आयोजन चार चरणों में किये जाने की घोषणा की गयी थी। सभी उम्मीदवार को चारों चरणों में सम्मिलित होने का मौका दिया गया है और उम्मीदवारों के सभी अटेम्प्ट में से सबसे अच्छे स्कोर और रैंक को अंतिम माना जाएगा।