महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना में मिले कोरोना के दो नए वैरिएंट, इतना हो सकता है खतरान

Health /Sanitation National
  • सराकर के अनुसार भारत में कोरोना के 55 ​फीसद केस केरल और महाराष्ट्र में ही है।

(www.arya-tv.com) अभी देश पूरी तरह महामारी से उभरा भी नहीं की देश में दो नए कोरोना के वैरिएंट सामने आ रहे हैं। इस की पुष्टी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को खुलासा किया की भारत में कोविड 19 के दो नए वायरस का पता चला है।

मंत्रालय के अनुसार यह वायरस लोगों को ज्यादा संक्रमित कर सकता है। भारत से महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना में नए N440K वेरिएंट और E484K वेरिएंट सामने आ रहे है।