(www.arya-tv.com) महंगा है… बजट से बाहर है… लेकिन डिमांड भी इसी फोन की है। हम बात रहे हैं आईफोन की। एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तुलना में आईफोन काफी महंगा होता है। खासकर लेटेस्ट आईफोन 12 सबसे महंगे मॉडल में शामिल हैं। इसके बाद भी दुनियाभर में इसकी बिक्री बढ़ रही है। आईफोन 12 सीरीज ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री के ग्लोबल रेवेन्यू पर एक तिहाई कब्जा कर लिया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है।
इस साल के पहली तिमाही में स्मार्टफोन की ग्लोबल सेल 100 बिलियन डॉलर (करीब 7.3 लाख करोड़ रुपए) को पार कर गई है। इस दौरान एपल आईफोन 12 प्रो मैक्स ने सबसे ज्यादा रेवेन्यू पर कब्जा किया है। इसके बाद आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 11 और फिर सैमसंग S21 अल्ट्रा 5G का नंबर रहा।
आईफोन 12 सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल
काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, वॉल्यूम के मामले में 2021 की पहली तिमाह के दौरान आईफोन 12 सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। इसके बाद आईफोन 12 प्रो मैक्स और आईफोन 12 प्रो रहे। आईफोन 12 प्रो मैक्स अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। वहीं, अमेरिका और यूरोप में निचले वैरिएंट की तुलना में सैमसंग S21 अल्ट्रा 5G की डिमांड ज्यादा रही।
आईफोन 12 सीरीज की खास बातें
- इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।
- आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 से ज्यादा मजबूत हैं।
- फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।
आईफोन 12 स्पेसिफिकेशन : इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग का नई सिरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। इसमें एल्युमिनियम फ्रेम फ्लैट ऐज (किनारे) दिए हैं। ये 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है। इसमें 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे।
फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
आईफोन 12 मिनी स्पेसिफिकेशन : इसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। इसमें आईफोन 12 की तरह A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। इसमें भी 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। आईफोन 12 और 12 मिनी के डिस्प्ले को छोड़ दिया जाए तब दोनों के फीचर्स लगभग एक समान हैं।
आईफोन 12 प्रो स्पेसिफिकेशन : इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेट वैरिएंट में खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 17 घंटे वीडियो कॉलिंग, 11 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 65 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं।
आईफोन 12 प्रो मैक्स स्पेसिफिकेशन : इसमें 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2778×1284 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। ये 5X जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे भी 8GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 20 घंटे वीडियो कॉलिंग, 12 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 80 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं।