- जरूतरमंदों को आज भी भोजन उपलब्ध कराया गया: नगर आयुक्त
कोरोना को देखते हुए नगर निगम के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी द्वारा जियामऊ स्थित कल्याण मण्डप में कम्युनिटी किचेन स्थापित किया गया है। इस किचेन के माध्यम से लाॅकडाउन से प्रभावित जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में सिविल अस्पताल, पार्क रोड एवं जी.पी.ओ.,परिवर्तन चौक,हाईकोर्ट पुराना, स्वास्थ्य भवन के आसपास,अमीनाबाद,नाका चौराहा,कैसरबाग बस स्टैंड,चारबाग रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर जरूतरमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया।
- नगर आयुक्त की मुहिम से सफाई,सैनिटाइजेशन और जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था हो रही
शहर में कोरोना से युद्ध स्तर पर लड़ने के लिए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी की कुशन रणनीति से ही काबू में आया है। श्री द्विवेदी मुख्यमंत्री से प्रेरणा लेकर आम जनता के बीच पूरे कोरोना काल में स्वयं सड़को पर निकल का अपने सामने ही सफाई,सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करा रहे हैं इसी का नतीजा है कि शहर में मामलों में कमी आयी है। साथ ही साथ जो जरूरमंद भोजन के लिए भटक रहे थे उनको भोजन की व्यवस्था करायी जा रही है।