ICC Women’s World Cup 2022: न्यूजीलैंड को 141 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंची आस्ट्रेलिया

# ## Game

(www.arya-tv.com) वेलिंगटन में खेले गए वर्ल्ड कप के 11वें मैच में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 141 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है। टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्टेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन आस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी न्यूजीलैंड की टीम केवल 128 रन बनाकर आलआउट हो गई।

वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया की ये लगातार तीसरी जीत है जबकि न्यूजीलैंड की 4 मैचों में ये दूसरी हार है। इस हार के साथ न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है और सेमीफाइनल की रेस में अब भी बनी हुई है। आस्ट्रेलिया ने इससे पहले पहले मैच में इंग्लैंड को 12 रन से और दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।

न्यूजीलैंड की बात करें तो पहले मैच में उन्हें वेस्टइंडीज के हाथों 3 रन से हार मिली थी। दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें 9 विकेट से और तीसरे मैच में भारत के खिलाफ 62 रनों से जीत मिली थी।

आस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला 15 मार्च को वेस्टइंडीज से जबकि न्यूजीलैंड का मुकाबला 17 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *