टॉप-10 कंपनियों में से 9 का एम-कैप M-Cap 1.91 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

# ## Business

(www.arya-tv.com) देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से नौ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में पिछले सप्ताह 1,91,434.41 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टीसीएस सबसे ज्यादा लाभ में रहे। टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में सिर्फ सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक अकेला था, जिसका बाजार मूल्यांकन घटा है। बता दें कि पिछले हफ्ते बेंचमार्क सेंसेक्स 1,216.49 अंक या 2.23 फीसदी उछला था। हालांकि, यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण बाजार पूरे सप्ताह अस्थिर रहा था लेकिन इसके बावजूद यह बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा।

अगर सबसे पहले उन कंपनियों की बात करें, जिनके बाजार मूल्यांकन (एमकैप) में उछाल आया है, तो इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) सबसे ऊपर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 49,492.7 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मूल्यांकन 16,22,543.06 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, दूसरे नंबर पर इंफोसिस है, जिसका मूल्यांकन 41,533.59 करोड़ रुपये बढ़कर 7,66,447.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

अगर टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग की बात करें तो रिलायंस इसमें नंबर एक पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान है।