फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया ने निकाली टेक्निकल एसोसिएट की 44 वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Education

(www.arya-tv.com) फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (FSI) ने टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च, 2021 से शुरू है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 मार्च, 2021 है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, fsi.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर टेक्निकल एसोसिएट के कुल 44 रिक्त पद भरे जाने हैं।

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा

टेक्निकल एसोसिएट के पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, जिन्होंने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विज्ञान विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन / एमए (भूगोल) / एमसीए / आईटी या सीएस में एमएससी की डिग्री हासिल की हो। इसके अलावा, DIP / GIS का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 अप्रैल, 2021 के अनुसार की जाएगी।

हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का भी प्रावधान है। उम्मीदवारों का चयन वॉक इन टेस्ट के माध्यम से किया जाना है। वॉक इन टेस्ट में रिटेन टेस्ट और हैंड्स-ऑन टेस्ट शामिल होंगे। चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट, fsi.nic.in पर लॉगइन करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध एफएसआई न्यूज सेक्शन में अप्लाई ऑनलाइन फॉर द पोस्ट ऑफ टेक्निकल एसोसिएट लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां मांगी गई जानकारियां, जैसे- पर्सनल डिटेल, शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव आदि दर्ज कर डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले डिटेल नोटिफिकेशन को ठीक प्रकार से चेक कर लेना चाहिए।