- जन संवाद, सम्मान और समाधान: डॉ. राजेश्वर सिंह की जनता से जुड़ाव की नई मिसाल
- 100वें आपका विधायक आपके द्वार शिविर ने स्थापित किया मील का पत्थर : शिविर में आए 182 विकास प्रस्ताव
- 100 सप्ताह से लगातार सेवा: डॉ. राजेश्वर सिंह का ‘आपका विधायक आपके द्वार’ अभियान
- बिजनौर में आयोजित हुआ 100वां आपका विधायक आपके द्वार जन सुनवाई शिविर: क्षेत्रवासियों ने रखे विकास संबंधित 182 प्रस्ताव
- जन सेवा की अनूठी मिसाल: 100 सप्ताहों से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह लगातार लगवा रहे जनसुनवाई शिविर
- 100 सप्ताह से जारी आपका विधायक – आपके द्वार शिविर संवाद, सम्मान एवं समाधान का अनुपम संगम – डॉ. राजेश्वर सिंह
लखनऊ। सरोजनीनगर की जनता के चतुर्दिक विकास को समर्पित भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा चलाए जा रहे जनसंवाद व जनसुनवाई शिविरों के 100 आयोजनों का कीर्तिमान रविवार को पूरा हुआ। यह उपलब्धि जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रतीक है। 100वें शिविर का आयोजन राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड, क़स्बा बिजनौर में किया गया, जहां क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना गया और समाधान के प्रयास किए गए।
शिविर में क्षेत्रवासियों ने अपनी 182 समस्याओं और आवश्यकताओं को साझा किया, जिनमें प्रमुख थीं: आवास संबंधित 102, राशन कार्ड संबंधित 23, निराश्रित महिला पेंशन संबंधित 17, वृद्धावस्था पेंशन संबंधित 11, इसके अतिरिक्त, शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु की दो महिलाओं, इंद्राणी और तेजकली को तत्काल उनका आयुष्मान कार्ड भी बनवाकर प्रदान किया गया।
शिविर के दौरान “गाँव की शान” पहल के तहत, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों: प्रज्ञा सिंह (85%), सौरभ पाल (76%) और इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों: शीतल वर्मा (80%), शिवा रावत (70%) को साइकिल और घड़ी देकर सम्मानित किया गया। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा युवाओं को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के संकल्प क्रम में राज बिजली पासी द्वितीय वार्ड में 54वां गर्ल्स यूथ क्लब गठित कर वॉलीबॉल, फुटबॉल, कैरम आदि खेलों की किट भी प्रदान की गईं।
इसके साथ ही, शिविर में उपस्थित विभिन्न समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से सेक्टर संयोजक मुकेश द्विवेदी, पार्षद लवकुश रावत, पूर्व प्रधान संदीप कुमार सैनी, बूथ अध्यक्ष अजीत मौर्या, मेडीलाल शर्मा, अमुराग शर्मा, हिमांशु दुबे, दिनेश कश्यप, युवा मोर्चा मंडल संयोजक अभय श्रीवास्तव, नीता पांडेय और अभय सिंह यादव शामिल हैं। इन्हें विधयक की ओर से अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। यह जनसंवाद शिविर सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा जनता के बीच अधिक से अधिक संपर्क और सुविधा पहुँचाने की निरंतर कोशिश का हिस्सा है। इस दौरान उपस्थितजनों को सरोजनीनगर की पहचान बन चुकी तारा शक्ति रसोई के माध्यम से ताजा और पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया।
विगत 100 सप्ताहों से निरंतर आयोजित यह जनसंवाद शिविर सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा जनता के बीच अधिक से अधिक संपर्क और सुविधा पहुँचाने की निरंतर कोशिश का हिस्सा है। डॉ. राजेश्वर सिंह का यह प्रयास उनकी जनता के प्रति सच्ची निष्ठा और समर्पण का प्रतीक है। उनका उद्देश्य क्षेत्रवासियों को न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है, बल्कि उनके जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में निरंतर काम करना है।