- राम मंदिर को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज, डॉ. राजेश्वर सिंह की फ्री बस सेवा से अयोध्या पहुंचे डिजिटल एजुकेशन ट्रेनी युवा
- 25वीं रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा के माध्यम से डॉ. राजेश्वर सिंह ने रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र के छात्रों को कराया अयोध्या दर्शन
- गरड़ियन खेडा में डॉ. राजेश्वर सिंह ने लगवाया स्वास्थ्य शिविर, वर्षा जनित बीमारियों से प्रभावित है गाँव
लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लतीफनगर स्थित रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र के प्रशिक्षु छात्र – छात्राओं को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा बस सेवा के माध्यम से अयोध्या के दर्शन कराया गया। इन युवाओं में अधिकाँश में में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाने का विशेष उत्साह था।
लतीफनगर में सभी दर्शनार्थियों को विधयक की टीम द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर बस में बिठाया गया, यात्रा के दौरान सभी दर्शनार्थियों को उनके घर से लाने ले जाने की सुविधा, रास्ते में भोजन, जलपान एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था भी विधायक की टीम द्वारा की गयी। इसके अलावा दर्शनार्थियों के लिए अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमानगढ़ी एवं अन्य मंदिरों के सुगमतापूर्वक दर्शन कराने की व्यवस्था की गयी, वापसी के समय सभी को प्रसाद, श्रीरामचरितमानस देकर सम्मानित किया गया। पूरे समय हर सुविधा – सहयोग के लिए विधायक की टीम की आत्मीय उपस्थिति रही।
बता दें कि सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर द्वारा अबतक 25 रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा बस सेवा का आत्मीय संचालन कराया गया, इसके अलावा भी 35 अन्य निशुल्क बस यात्राओं के माध्यम से जनता को तीर्थस्थलों के फ्री दर्शन कराए गए। इस तरह विधायक राजेश्वर सिंह ने अब तक 60 से ज्यादा बसों द्वारा जनता को अयोध्या के दर्शन कराए।
- गरड़ियन खेडा में लगा स्वास्थ्य शिविर –
सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गरड़ियन खेडा, कल्लीपश्चिम में वर्षा जनित बीमारियों के फैलने की सूचना पर डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम द्वारा लगातार लोगों के स्वास्थ्य देखभाल तथा साफ़ – सफाई के कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वृहस्पतिवार को एलयांट्रा मेडिसिटी, विभूतिखंड गोमतीनगर के सहयोग से गरड़ियन खेड़ा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं।
इस के पहले बुधवार को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम द्वारा नगर आयुक्त इंदरजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविन्द कुमार राव, मुख्य अभियन्ता महेश कुमार, ज़ोनल अभियन्ता एससी सिंह आदि के साथ मौके का मुआयना किया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में भर्ती प्रभावितों से मिलकर उनका हालचाल जाना गया और संभव सहायता भी उपलब्ध कराई गयी। इस दौरान पार्षद मनोज रावत, गुड्डू तिवारी, मंडल अध्यक्ष मोहित तिवारी, अरविंद दीक्षित, अरुण द्विवेदी, बूथ अध्यक्ष सुरेश रावत, रोशनी रावत, विश्राम, शिव प्रकाश व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।