(www.arya-tv.com) सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। 400 करोड़ा का आंकड़ा कर ये फिल्म अब 500 करोड़ की रेस में शामिल हो गई है। गदर 2 की सक्सेस से उनके फैंस, मेकर्स और स्टार्स तो खुश हैं ही इसके अलावा धर्मेंद्र की बेटी यानी सनी देओल की सौतेली बहन भी बहुत खुश है।
कुछ दिन पहले ईशा देओल ने सौतेले भाई की फिल्म के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की थी। अब फिल्म के 400 करोड़ पार करने भी एक्ट्रेस ने खुशी जाहिर की है। ईशा देओल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श का एक पोस्ट रीशेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है गदर 2 ने 500 करोड़ का सफर तय कर दिया है।
ये पोस्ट शेयर करते हुए ईशा ने कुछ लिखा तो नहीं है लेकिन पोस्ट को रीशेयर करना ही इस बात को दिखाता है कि एक्ट्रेस कितनी खुश हैं और गदर 2 के 500 करोड़ कमाने का वेट कर रही हैं। आपको बता दें कि ईशा देओल के अलावा सनी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर फैंस का शुक्रियाअदा किया है। इस दौरान वो थोड़े भावुक भी नजर आए।
गदर 2 के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन से ही ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने 12 दिन में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।