नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी और अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म ‘हड्डी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ बीते कुछ समय से खूब चर्चा में है। इसकी सबसे बड़ी वजह है फिल्‍म में उनका किरदार। हाल ही ओटीटी पर हमने सुष्‍म‍िता सेन को ट्रांसजेंडर के रोल में अध‍िकारों के लिए लड़ते हुए देखा है। ‘हड्डी’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी ट्रांसजेंडर यानी किन्‍नर के रोल में हैं। लेकिन कहानी अध‍िकारों की लड़ाई की नहीं, बल्‍क‍ि बदले की आग की है। बुधवार को मेकर्स ने फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया है और ‘हड्डी’ के ही शब्‍दों में यह ‘भयावह’ है।

अक्षय अजय शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी ‘हड्डी’ के ट्रेलर की शुरुआत साड़ी लपेटे Nawazuddin Siddiqui से होती है। उनका किरदार कहता है, ‘पता है लोग हमसे क्‍यों डरते हैं, हमारा आशीर्वाद बहुत शक्‍त‍िशाली होती है और हमारा श्राप बहुत भयावह।’ इसके बाद अगले 2 मिनट और 25 सेकेंड के ट्रेलर में हम ‘हड्डी’ को एक के बाद एक कत्‍ल करते हुए देखते हैं। फ्रेम में Anurag Kashyap आते हैं, जो हड्डी को कॉन्‍ट्रैकट किलर के तौर पर इस्‍तेमाल करते हैं।

किन्‍नर सीरियल किलर, जिसके गले में नहीं है ‘हड्डी’

ट्रेलर में दिखाया गया है कि हड्डी बेखौफ है। उसने पुलिस वाले को मारा है। बचपन में उसकी लिंचिंग हुई थी। भीड़ ने उसे पीटा और गले में फंदा डालकर पेड़ पर लटका दिया था। लेकिन गले में हड्डी नहीं थी, इसलिए फंदा सरक गया। यहीं से यह पता चलता है कि आख‍िर उसका नाम ‘हड्डी’ कैसे पड़ा। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्‍म के लिए सिर्फ ट्रांसजेंडर का रूप ही नहीं धरा है, वह इस किरदार में बखूबी उतर भी गए हैं। सीरियल किलर के किरदार में हमने उन्‍हें ‘रमन राघव 2.0’ में देखा है। ‘हड्डी’ में भी उनकी आंखों में वह फितूर दिखता है।

7 सितंबर को Zee5 पर रिलीज होगी ‘हड्डी’

ट्रेलर दिलचस्‍प है। यह तो समझ आता है कि एक लड़के के रूप में पैदा हुए ‘हड्डी’ को बचपन में ही एहसास हो जाता है कि वह अंदर से एक लड़की है। वह किन्‍नर बन जाता है। लेकिन उसके खूंखार बनने की कहानी जानने के लिए फिल्‍म देखनी होगी। वह किससे और क्‍यों बदला लेना चाहता है, यह जानने के लिए भी हमें 7 सितंबर का इंतजार करना होगा, जब ‘हड्डी’ ओटीटी प्‍लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होगी।

जीशान अय्यूब और ईला अरुण भी हैं फिल्‍म में

नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्‍म में ‘हड्डी’ के लीड रोल में हैं। जबकि अनुराग कश्‍यप के किरदार का नाम प्रमोद अहलावत है। इन दोनों के अलावा फिल्‍म में जीशान अय्यूब, ईला अरुण, सौरभ सचदेव, राजेश कुमार, श्रीधर दुबे और सहर्ष शुक्‍ला भी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। ‘जी स्‍टूडियोज’ के बैनर तले बनी इस फिल्‍म को संजय साहा और राध‍िका नंदा ने प्रोड्यूस किया है।