- BBAU के कुलपति प्रो० एन० एम० पी० वर्मा ने विश्वविद्यालय में विकास कार्यों का लिया जायजा
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन० एम० पी० वर्मा ने दिनांक 13 मई को विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान कुलपति जी ने विभागों से संबंधित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। इस द्वि- दिवसीय बैठक में संकाय एवं विभाग की विकास संबंधित गतिविधियों एवं भविष्य में शैक्षणिक कार्यों की रूपरेखा को ध्यान में रखते हुए विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान कुलपति प्रो० एन० एम० पी० वर्मा ने भविष्य में विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक विकास हेतु कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया । जिससे कि विश्वविद्यालय शिक्षा, अकादमिक, अनुसंधान एवं विभिन्न उपलब्धियों के क्षेत्र में अग्रणी हो सके। कुलपति द्वारा इस विषय पर भी चर्चा की गयी कि एनआईआरएफ रैंकिंग, क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग एवं अन्य श्रेणियों में विश्वविद्यालय के और बेहतर प्रदर्शन के प्रयास किये जायें । कुलपति प्रो० वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी विश्वविद्यालय की नीव हैं ,उनके समग्र विकास के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा, जिससे वैश्विक स्तर पर यहाँ के विद्यार्थी विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।