- BBAU के कुलपति प्रो० एन० एम० पी० वर्मा ने सैटेलाइट केंद्र का किया निरीक्षण
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन० एम० पी० वर्मा ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात पहली बार सैटेलाइट केंद्र का निरीक्षण किया। कुलपति जी के साथ अम्बेडकर स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के संकायाध्यक्ष प्रो० मनीष कुमार वर्मा मौजूद रहे। अमेठी केंद्र के निदेशक डॉ० संदीप नायक, प्रशासनिक अधिकारी डॉ० नीरज तिवारी, शिक्षकों एवं अन्य विद्यार्थियों ने माननीय कुलपति जी का माला पहनाकर स्वागत किया।
सर्वप्रथम कुलपति प्रो० एन० एम० पी० वर्मा ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात सभी विभागों,कार्यालयों,पुस्तकालय और अर्धनिर्मित बने भवन का निरीक्षण किया। माननीय कुलपति जी द्वारा केंद्र के विकास के लिए अपनी पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। केंद्र निदेशक द्वारा केंद्र के विकास की रूपरेखा और प्रस्तावित योजनाओं को प्रस्तुत किया गया।
अंत में अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र वितरित किए। विगत दिनों आयोजित बॉक्सिंग प्रशिक्षण कार्यशाला भाग लिए प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र वितरित किए।