डूडा में मकान के नाम पर पीड़ितों से एक – एक लाख की ठगी : कांशीराम लौलाई ​चिनहट का मामला

Lucknow

(www.arya-tv.com)डूडा में मकान आवंटन के नाम पर पीड़ितों से एक—एक लाख की ठगी का मामला सामने आने पर पीड़ितों द्वारा चिनहट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लौलाई मल्हौर स्थित चिनहट के अंतर्गत कांशीराम शहरी गरीब आवास बने हुए हैं जहां पर कुछ लोगों के द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जे दिलाया गया था। इस मामले की जांच परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा कराई गई तो पता लगा कि वहां काशीराम शहरी गरीब आवास में रहने वाले मोहम्मद आजाद, पिंटू श्रीवास्तव,  पवन, बृजलाल, अजय शर्मा द्वारा इन असहाय लोगों से एक—एक लाख रूपये लेकर कर फर्जी तरीके से आवंटन कराकर कागज तैयार करके इनको कब्जा दिलाया है। जो कि मौके पर पूरी तरह से फर्जी निकला इस संबंध में भुक्तभोगीओं द्वारा दी गई प्रार्थना पत्र के आधार पर धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।