47 स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp:पुराने फोन्स पर वॉट्सऐप ने बंद किया सपोर्ट

# ## Technology

(www.arya-tv.com) दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने 1 जनवरी 2023 से कुछ स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करना बंद कर दिया है। इस लिस्ट में 49 स्मार्ट फोन शामिल हैं जो आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। वॉट्सऐप की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह ऐप अब ऑपरेटिंग सिस्टम के 4.1 वर्जन और इससे नए वाले वर्जन को सपोर्ट करेगा। वहीं आईओएस के iOS 12 और नए वर्जन को सपोर्ट करेगा।

वॉट्सऐप की ओर से एक ब्लॉग में कहा गया कि लेटेस्ट एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ बने रहने के लिए हम नियमित रूप से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करना बंद कर देते हैं। इससे नई टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करना आसान हो जाता है। हम यूजर के स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करना बंद करने से पहले नोटिफिकेशन भेजते हैं। इसमें डिवाइस को अपग्रेड करने के लिए कहा जाता है। ताकि यूजर स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप का उपयोग जारी रख सके।

वॉट्सऐप ने जिन कंपनियों के स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करना बंद किया, उनमें एपल, सेमसंग, और एलजी जैसी अन्य बड़े ब्रांड शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि इनमें से ज्यादातर फोन्स के ऑपरेटिव सिस्टम काफी पुराने हैं। जो लोग पहले ही अपने स्मार्टफोन्स को अपडेट कर चुके हैं, उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है।

भारत में 48 करोड़ से ज्यादा वॉट्सऐप यूजर
भारत में करीब वॉट्सऐप के करीब 48.9 करोड़ यूजर हैं। वहीं दुनियाभर में इसके 2 अरब से भी ज्यादा यूजर हैं। वॉट्सऐप को साल 2009 में लॉन्च किया गया था। 2014 में फेसबुक ने वॉट्सऐप को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा था।