CBSE की 10वीं और 12वीं की पेंडिंग्प परीक्षा होगी अब , पर एंट्री के लिए जरूरी है यह पेपर ?

Education

सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पेंडिंग परीक्षा में एंट्री के लिए परमिशन लेटर और एडमिट कार्ड दोनों जरूरी है किसी एक के न होने पर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमती नहीं दी जाएंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पेंडिंग परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा देने जाते समय अपने एडमिट कार्ड और परमिशन लेटर साथ में जरूर लेकर जाएँ. जिन छात्र- छात्राओं के पास एडमिट कार्ड और परमिशन लेटर दोनों नहीं रहेगा उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।

सीबीएसई ने परमिशन लेटर सभी स्कूलों पर भेज दिया है. स्टूडेंट्स अपने स्कूल पर जाकर अपना परमिशन लेटर लेलें. आपको बतादें कि मार्च महीने में कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा बीच में ही रोक देनी पड़ी थी जिसे अब एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच करवाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए डेटशीट भी जारी की जा चुकी है। इस परमिशन लेटर में स्टूडेंट्स का नाम, विषयवार तारीख, परीक्षा समय परीक्षा केंद्र का नाम केंद्र का कोड दिया गया है।

सभी स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड के साथ इसे लेकर भी जाएँ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी परीक्षा केंद्रों को डायरेक्शन दिया गया है कि वे परीक्षा शुरू होने के पहले केंद्र परिसर को सेनेटाइज किया जाय. उन्होंने कहा कि चूंकि पिछले कई महीनों से स्कूल बंद पड़े हैं ऐसे में स्कूल परिसर को सेनेटाइज करना आवश्यक है. परीक्षा के दौरान सीटिंग अरेंजमेंट में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जायेगा. एक कमरे में केवल 10 स्टूडेंट्स को ही बैठने की परमिशन दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला है बाकी

आपको बतादे कि सीबीएसई के स्टूडेंट्स के पेरेंट्स का एक ग्रुप सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें सीबीएसई की पेंडिंग परीक्षा को रद्द करने और इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर मार्क्स देकर रिजल्ट जारी करने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई के लिए अगली तारीख 25 जून तय की गई है.