PAK में 10 क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप, PCB ने माना- स्थिति खराब

# ## Game International

आर्य मीडिया नेटवर्क। पाकिस्तान में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। अब क्रिकेटर भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। मोहम्मद हफीज(Mohammad Hafies) और वहाब रियाज (vahab riyaj)सहित इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए पाकिस्तान(Pakistan) के 7 और क्रिकेटर कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे कुल संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 10 हो गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को यह जानकारी साझा की है।

ये खिलाड़ी निकले पॉजिटिव
पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों में फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज शामिल हैं। आपको बता दें कि सोमवार को शादाब खान, हैदर अली और हारिस रऊफ पॉजिटिव पाए गए थे।

pakistan cricket board के सीईओ वसीम खान (CEO Vaseem khan) ने कहा कि हालात ठीक नहीं हैं। कोरोना पॉजिटिव ये सभी खिलाड़ी 10 फिट के युवा खिलाड़ी हैं। अगर कोरोना इन खिलाड़ियों को हो सकता है, तो किसी को भी हो सकता है। वसीम ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के सदस्य मालिशिया मलंग अली भी कोरोना पॉजिटिव हैं। वसीम ने बताया कि खिलाड़ी और अधिकारी अब लाहौर में एकत्रित होंगे और परीक्षण का एक और दौर 25 जून को होगा।

corona positive pakistan crickter