मोदी ने देश को विश्व में 5 वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया

Lucknow

(www.arya-tv.com)भाजपा नेता नीरज सिंह ने इंदिरानगर में उत्तर प्रदेश टेंट एवम डेकोरेटर्स वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक एवं निराला नगर स्थित होटल डी ग्लोबल पार्क में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, सदर बाजार में अखिल ग्रोवर के यहां सुंदरकांड पाठ, विकासनगर स्थित विश्वनाथ धाम शिव मंदिर में अखिलेश गिरी द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा, इंदिरानगर स्थित सेक्टर 12 परिजात पैलेस में प्रबुद्घ वर्ग की बैठक, बुनियाद बाग कल्बे आबिद वार्ड में अमील शमसी द्वारा अल्पसंख्यक मोर्चा सभा को संबोधित करने के बाद 36, वैशाली इंक्लेव में एम.पी. सिंह द्वारा प्रबुद्ध वर्ग बैठक में सम्मिलित हुए।

कार्यकम में मुख्य अतिथि नीरज सिंह ने आगामी चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवं उपस्थित शिक्षक, देवतुल्य जनता जनार्दन से माननीय सांसद राजनाथ सिंह जी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने और देश में लगातार “तीसरी बार मोदी सरकार” बनाने के लिए अपील की।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की विकास के पथ को अग्रसर होते हुए एक्सप्रेसवे, रिंग रोड, नया टर्मिनल, फ्लाइओवर जैसे अनेक योजनाएं राजनाथ सिंह के प्रयासों से लखनऊ में संपन्न हुए हैं। मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हो रही है। भाजपा के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉड है और अगले 25 साल का विजन भी उसी के साथ हम ‘जनता जनार्दन’ के समक्ष है और जनता का भी अपार समर्थन भाजपा को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार गरीब, युवा, किसान, महिला और वंचित वर्ग को समर्पित है। राजनाथ सिंह समाज को जोड़ने का कार्य किया हैं। हर जाति धर्म के लोगों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे है। भाजपा सरकार में पिछले 10 वर्षों में राजनाथ सिंह ने देश के हर कोने से लखनऊ को इन्फ्रास्ट्रक्चर वाइज जोड़ने का काम किया है, निवेशकों के लिए निश्चित ही लखनऊ लैंड बैंक का काम करेगा और लखनऊ का युवा जॉब सीकर नहीं जॉब प्रोवाइडर बनेगा ऐसा हम सुनिश्चित करेंगे।