मेरठ से सपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह ने दिखाए तल्ख तेवर, सनातन विरोधी बताने पर दिया जवाब

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com)  तारीखों का एलान होने के साथ ही सियासी घमासान तेज हो गया है. मेरठ लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह रविवार को मेरठ पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला, यही नहीं उन्होंने खुद के वायरल वीडियो और सनातन विरोधी होने के आरोपों पर भी जवाब दिया.

समाजवादी पार्टी ने एडवोकेट भानु प्रताप सिंह को मेरठ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद वो रविवार को अपने चुनावी क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान उनके बेहद तल्ख तेवर नजर आए. सपा उम्मीदवार ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, “देश का प्रधानमंत्री भ्रष्ट है, इसलिए देश में भ्रष्टाचार बढ़ा है. ये पीएम और बीजेपी को उखाड़ फेंकने का चुनाव है.

पीएम मोदी पर बरसे सपा प्रत्याशी
भानु प्रताप सिंह ने अपने वायरल वीडियो को लेकर कहा, ईवीएम हटाने तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा. जो मेरी वीडियो वायरल कर रहे हैं उनका भी धन्यवाद, मैं जहां नहीं पहुंच सकता वहां भी मुझे पहुंचा रहे है. अखिलेश यादव ने जब मुझसे पूछा कि कहां से चुनाव लड़ोगे? तो मैंने मेरठ कहा, जिसके बाद उन्होंने मुझे यहां भेज दिया.

समाजवादी पार्टी की गुटबाजी पर सपा प्रत्याशी ने कहा, “कोई नहीं मैं सबके घर जाकर उन्हें मनाऊंगा और सबको साथ लेकर क्रांति शहर मेरठ से क्रांति लिखूंगा. हम हर हाल में चुनाव जीतेंगे. देश में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ी है. जिससे लोग बेहद परेशान हैं.

बीजेपी ने लगाया सनातन विरोधी होने का आरोप
वहीं दूसरे भानु प्रताप को लेकर बीजेपी ने भी सवाल अखिलेश यादव पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने उनके पुराने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए सपा को सनातन विरोधी बताया. इस वीडियो में भानु प्रताप मंदिरों की जगह स्कूल और कॉलेज बनाने की बात कर रहे हैं. जबकि मस्जिद को उन्होंने अल्लाह की इबादत की जगह बताया. आपको बता दें कि मेरठ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होने है. दूसरे चरण में आठ सीटों पर मतदान होगा.