यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, 31 मार्च तक होगी पूरी

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश में 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है. यूपी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन आज से शुरू हो रहा है. कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जाएगी. तीन करोड़ से ज्यादा कापियां जांची जाएंगी. मूल्यांकन कार्य 16 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा. खास बात ये है कि होली के त्यौहार के मद्देनजर 24 मार्च से 26 मार्च तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा.

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि, हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94 हजार 802 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52 हजार 295 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है. इस तरह से कल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1 लाख 47 हजार 097 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है.

कॉपी जांचने के लिए बनाए गए इतने मूल्यांकन केंद्र
हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 और इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए है. 13 मिश्रित मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न होगा. निर्धारित किए गए कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 राजकीय और 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है

12 कार्य दिवसों में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित की गई थी. यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1लाख 39 हजार 022 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी. हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जबकि इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.