प्रेग्नेंट हैं नेहा कक्कड़! पति रोहनप्रीत ने खुद बताया कब तक आएगा घर नन्हा मेहमान

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जब से शादी हुई है, तब से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर भी फैंस नेहा से यहीं पूछते हैं कि गुड न्यूज कब दे रही हो। हालांकि इस कपल ने अपने म्यूजिक वीडियो के लिए नेहा की प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर की थीं। अब, गर्भावस्था की खबरों पर प्रतिक्रिया देने के लिए पूरा कक्कड़ परिवार एकजुट हो गया है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ।

वीडियो के अंत में, गायिका ने कहा कि वह और रोहनप्रीत कम से कम 2-3 साल से एक परिवार शुरू करने की योजना नहीं बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को अपने पहले बच्चे की प्लानिंग करने से पहले करियर में बहुत कुछ करना है। नेहा और रोहनप्रीत दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं फैंस भी इनकी प्रेजेंस को इंजॉय करते हैं।