(www.arya-tv.com) होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि इसकी पहली बीएसवीआई पेशकश नई एक्टिवा 125 बीएसवीआई और नई 125 सीसी मोटरसाइकल एसपी125 ने रिकाॅर्ड अवधि में 60,000 युनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, ये दोनों ठै.टप् माॅडल देश भर में इसके के नेटवर्क में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। ठै.टप् दौर में होण्डा की फनपमज त्मअवसनजपवद को सभी क्षेत्रों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
बीएसवीआई इस उपलब्धि पर श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने खासतौर पर ठै.टप् की तरफ़ बदलाव के इस दौर में भी होण्डा पर अपना भरोसा बनाए रखा है।
शुरूआत कर दी है, जो कई पेटेंट्स’ जैसे एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर इएसपी और एसीजी स्टार्टर मोटर तथा अपने सेगमेन्ट में कई अडवान्स्ड फीचर्स जैसे बेहतर माइलेज, दोपहिया उद्योग की पहली 6 साल की वारंटी’’ के साथ उपभोक्ताओं को मन की शांति प्रदान करती है। बीएस—वीआई के लिए मार्च 2020 की डैडलाईन से एक तिमाही पहले 60,000 युनिट्स का आंकड़ा पार करना अपने आप में एक उपलब्धि है; साथ ही हम देश भर के बाज़ार में उपलब्धता को सुनिश्चित कर रहे हैं; यह ठै.टप् दौर में होण्डा पर भारतीय उपभोक्ताओं के भरोसे की पुष्टि करता है।’’
