कानपुर में 12 लोगों ने हराया कोरोना को, दो की मौत, संख्या हुई 885

Kanpur Zone UP

कानपुर।(www.arya-tv.com)  जिले में 62 वर्षीय बुजुर्ग और भन्नाना पुरवा में 58 वर्षीया व्यक्ति की वायरस से मौत हो गई है। दूसरी तरफ देखा जाएं तों 12 मरीज कोरोना से जंग ​जीते में कामयाब भी हुए है। आंकणों पर नजर डाली जाए तो यह बताते है कि इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 885 हो गई है। इसमें से 36 की मौत हो चुकी है, जबकि 493 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब एक्टिव केस 356 हो गए हैं। कल्याणपुर निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग को बुखार एवं सांस लेने में दिक्कत होने पर स्वजनों ने 8 जून को हैलट में भर्ती कराया था। कोरोना का संदेह होने पर जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आए। उन्हें न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया।

यहां उनकी तबियत बिगड़ती चली गई। उन्हें कोविड आइसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया। इसी तरह चमनगंज के भन्नाना पुरवा निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति को दिक्कत होने पर बुधवार सुबह उर्सला अस्पताल में भर्ती हुए थे, वहां उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। इस बीच तबियत खराब होने पर उन्हें रामा देवी स्थित कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। देर रात जब कोरोना की पुष्टि हुई तो वहां से उन्हें हैलट भेज दिया। देर रात 1.40 बजे हैलट आए।

उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोविड आइसीयू में रखा गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार रात 11.40 बजे उनकी मौत हो गई। वहीं पांच पॉजिटिव आए हैं, जिसमें तीन प्राइवेट पैथालॉजी से हैं, जबकि दो लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) से पॉजिटिव हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि पांच पॉजिटिव और आए हैं, जिसमें तीन प्राइवेट लैब और दो एसजीपीआइ की लैब से हैं। हैलट और कांशीराम चिकित्सालय से 11 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है, उन्हें दूसरी बीमारियां भी थीं।

रामा देवी स्थित कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर से नौ, हैलट से दो एवं एसजीपीजीआइ से एक मरीज की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। सभी अस्पतालों से 12 कोरोना विजेताओं को डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टॉफ ने ताली बजाकर विदा किया।