नगर निगम ने अमौसी में 8 करोड़ से अधिक तो रहीमाबाद में 60 लाख की सरकारी भूमि कब्ज़ा मुक्त करायी

Lucknow
  • नगर निगम ने अमौसी में 8 करोड़ से अधिक तो रहीमाबाद में 60 लाख की सरकारी भूमि हुई कब्ज़ा मुक्त

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर में अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही एवं सरकारी भूमियों को कब्ज़ा मुक्त करवाये जाने हेतु लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं। ग्राम- अमौसी, तहसील- सरोजनी नगर जिला लखनऊ की खसरा संख्या-4055 क्षे 0.2480 हे० व खसरा संख्या-4059 क्षे 0.1640 हे. नवीन परती भूमि में दर्ज है जो नगर निगम में निहित सम्पत्ति है। जिसमें खसरा संख्या-4059 सम्पूर्ण क्षेत्रफल 0.1640 हे० में कृषिक कार्य के रूप में अवैध करना था तथा खसरा संख्या-4055 में क्षे 0.0180 हे० पक्के निर्माण के रूप में अवैध कब्ज़ा तथा शेष क्षेतफल 0.0230 हे० कृषिक कब्जा पाया गया।

अवैध कब्जेदारों को बुलाकर समझा बुझा कर अवैध कब्जा हटवाकर नगर निगम की भूमि को बंधन मुक्त करा दिया गया। उक्त कार्यवाही का नेतृ‌त्व नायब तहसीलदार नीरज कटियार एवं उनके सहयोगी लेखपाल गण तनुज मदान, मृदुल मिश्रा, राहुल यादव द्वारा अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की गयी। उक्त अवैध कब्जे से 44347 वर्गफुट भूमि रिक्त करायी गयी, जिसकी बाजारू कीमत 08 करोड़ 26 लाख 34 हजार रुपये है। वहीं, ग्राम-रहीमाबाद, तहसील-सरोजनीनगर, जनपद-लखनऊ, की खसरा सं०- 1072 क्षे०0.041 हे०, जो नाली दर्ज अभिलेख है, पर कब्जे की IGRS के माध्यम से प्राप्त शिकायत की तहसील व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा प्रभारी अधिकारी (सम्पत्ति) संजय कुमार यादव के आदेश के अनुपालन में तहसीलदार संजय सिंह कनौजिया की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार नीरज कुमार कटियार के नेतृत्व में अतिक्रमण कर्ता एवं शिकायत कर्ता की उपस्थिति में तहसील के क्षेत्रीय लेखपाल आदेश शुक्ला नगर निगम लेखपाल गण मृदुल मिश्र, राहुल यादव, तनुज मदान व सुधांशु श्रीवास्तव द्वारा पैमाइश कर चिन्हांकन करवाया गया।

पैमाइशे उपरांत पाये गये अतिक्रमण को स्वतः हटाने हेतु अवैध कब्जेदार को 15 दिवस का समय दिया गया । जिसके पश्चात् उक्त स्थल की जाँच करने पर पाया गया कि अवैध कब्जेदार द्वारा किये गये लगभग 2000 वर्गफुट भाग पर से निर्माण को हटा लिया गया है तथा शान्तिपूर्ण ढंग से उक्त भूमि को खाली कर दिया गया है।उक्त खाली कराई गई भूमि का बाजार मूल्य लगभग साठ लाख रूपये मात्र है।