(www.arya-tv.com)रूम प्लांट या घरों के बगीचे में पौधे लगाने की बात आते ही सबसे पहले मनी प्लांट का नाम आता है। बहुत से लोगों का मानना है कि इसे लगाने से पैसे आते हैं। हालांकि यह एक कहावत ही है। हां, मनी प्लांट न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि हवा भी शुद्ध करते हैं।
मनी प्लांट की बहुत-सी वैराइटी होती हैं। कोई गहरे हरे रंग का तो कोई बहुत ही हल्के रंग का। किसी में छोटे पत्ते होते हैं तो किसी में काफी बड़े पत्ते। मजेदार बात यह है कि आप मनी प्लांट को मिट्टी और पानी, दोनों में उगा सकते हैं। तो आइए जानते हैं मनी प्लांट लगाने का तरीका…
क्या-क्या चाहिए
- मनी प्लांट की कटिंग, जिसमें कम से कम तीन-चार नोड्स हों,
- प्लांटर/गमला
- मिट्टी या पानी
पानी में ऐसे लगाएं मनी प्लांट
- मनी प्लांट के पौधे की कटिंग लेते समय ध्यान रखें कि उसमें कम से कम 3-4 नोड्स और पत्ते हों।
- यह कटिंग एकदम ताजा होनी चाहिए। ये कहीं से सूखी या गली हुई न हो।
- अब प्लांटर लें। कांच की बोतल, पुराना मग या फिर बिना छेद वाला पत्थर का गमला ले सकते हैं।
- प्लांटर में इतना पानी लें कि इसमें कटिंग लगाने पर सिर्फ निचला भाग पानी में रहे। पत्ते को पानी से बचाना है।
- पानी खारा न हो। खारे पानी को सामान्य फिल्टर से साफ करके इस्तेमाल करें।
- पानी लेने के बाद इसमें कटिंग लगा दें और इसे ऐसी जगह रखें जहां ताजा हवा मिले।
- ध्यान रखें वहां सीधी धूप नहीं पड़नी चाहिए।
- इसे खिड़की के पास, सीढ़ियों पर या फिर बालकनी में रख सकते हैं।
- हफ्ते में कम से कम 2-3 बार पानी बदलें।
- लगभग एक हफ्ते में इन कटिंग में जड़ें बनना शुरू हो जाएंगी।
- 10-12 दिन में ये कटिंग पौधों का रूप लेने लगेंगी। फिर आप इन्हें अलग-अलग प्लांटर्स में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
मिट्टी में इस तरह लगाएं मनी प्लांट
- वैसे तो मनी प्लांट को साल में कभी भी लगाया जा सकता है, लेकिन बहुत ज्यादा सर्दियों में या फिर बहुत ज्यादा गर्मी में लगाने से बचें। इसके लिए सबसे अच्छा तापमान 20 डिग्री से ऊपर और 35 डिग्री से कम होता है।
- सबसे पहले पॉट मिक्स तैयार करें जिसमें मिट्टी के साथ कोकोपीट और वर्मी कंपोस्ट मिला लें।
- चाहें तो गमले में नीचे छेद कर सकते हैं। बिना छेद वाला प्लाटंर भी ले सकते हैं।
- मिट्टी के लिए भी मनी प्लांट की कटिंग में कम से कम 3-4 नोड्स और पत्ते होना जरूरी है।
- अब नोड्स वाले हिस्से को मिट्टी में दबाएं और पत्ते वाला हिस्सा ऊपर की तरफ।
- पानी सिर्फ इतना दें कि मिट्टी गीली हो जाए।
- इस मनी प्लांट को भी सीधी धूप में न रखें।
- समय-समय पर सिर्फ इतना पानी दें कि मिट्टी में नमी बने रहे, बहुत ज्यादा न भरें।
- लगभग 20 दिनों में मनी प्लांट की कटिंग से पौधे बनने लगेंगे।
ऐसे रखें ध्यान
- पानी वाले प्लांट में नियमित तौर पर पानी बदलते रहें।
- अगर कोई सूखी पत्ती दिखे तो आप उसे तुरंत काट दें।
- पौधे में नियमित रूप से कटिंग और प्रूनिंग करते रहें।
- बीच-बीच में थोड़ी खाद मनी प्लांट में देते रहें।