वेबिनार के माध्यम से आर्यकुल में मना World TV Day

Lucknow
  •  वेबिनार के माध्यम से आर्यकुल में मना वर्ल्ड टीवी डे

(www.arya-tv.com)वर्ल्ड टेलीविजन डे के मौके पर आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा वेबिनार का आयोजिन किया गया, जिसका विषय “सोशल मीडिया के युग में टीवी मीडिया की भूमिका, प्रासंगिकता और चुनौतियां” है।

इस वेबिनार के स्पीकर टाइम्स नाउ न्यूज़ चैनल के यू.पी. ब्यूरो चीफ आमिर हक, जे.के.24×7 न्यूज़ के ब्यूरो चीफ राजबीर सिंह और सीनियर जर्नलिस्ट नावेद शिकोह है रहे जिन्होंने वेबिनार में अनुभव साझा किया।

जे.के.24×7 न्यूज़ के ब्यूरो चीफ राजबीर सिंह ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया के बिना कोई आंदोलन नहीं खड़ा किया जा सकता है, इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी बड़ी घटना के समय सरकार को सोशल मीडिया को बैन करना पड़ता है ताकि आक्रोश का माहौल न पैदा हो। इसीलिए आज के दौर में सोशल मीडिया एक ताकतवर मीडिया के रूप में अपना अस्तित्व बना चुकी है।

सीनियर जर्नलिस्ट नावेद शिकोह ने कहा कि जिस तरह से रोजमर्रा की ज़िन्दगी में हमें जिन चीज़ों की आवश्यकता होती है, उसी तरीके से अपने आस पास की घटनाओं से अवगत रहने के लिए हमें मीडिया की भी उतनी ही आवश्यकता होती है इसीलिए मीडिया की प्राथमिकता बनी हुई है।

वही टाइम्स नाउ न्यूज़ चैनल के यू.पी ब्यूरो चीफ आमिर हक़ ने कहा कि मीडिया में विश्वनीयता मुख्य चीज है उन्होंने ये भी कहा कि खबर का मूल रुप सूचना होती है विचार नहीं। इसलिए हमें सूचना और सत्यता के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने इस ई -वेबनार में आए सभी स्पीकर का स्वागत किया और सभी को वर्ल्ड टीवी डे की बधाई दी उन्होंने ये कहा कि मीडिया का कर्त्तव्य है की वह हम तक आवश्यक खबर पहुंचाए लेकिन ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारी नैतिकता है की हम तथ्यों और वास्तविकता के आधार पर उन पर अपनी राय बनाये।

वेबिनार का अवलोकन करते आर्यकुल के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह

अंत में प्रश्नोत्तर के माध्यम से छात्रों ने विशेषज्ञों से अन्य जानकारी भी प्राप्त की। इस वेबिनार में पत्रकारिता एवं शिक्षा विभाग के छात्र – छात्रों संग सभी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण मौजूद रहे। इस वेबिनार का संचालन नेहा वर्मा ने किया और डॉ. रेखा सिंह ने सभी विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए इस वेबिनार का समापन किया।