बाल श्रमिकों से कार्य कराने पर नगर आयुक्त ने दिये एफ.आई.आर.के आदेश

Lucknow
  • एयरपोर्ट पर नगर आयुक्त ने बालश्रम को रोका

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने अमौसी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डाॅ. अर्चना द्विवेदी अपर नगर आयुक्त, पंकज भूषण पर्यावरण अभियंता, मुख्य अभियंता, जोनल अधिकारी जोन-5 एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय अमौसी एयरपोर्ट परिसर के अन्दर एटीसी जाने वाले मार्ग पर स्थित अत्यधिक मात्रा में कू़ड़ा एकत्रा पाया गया। मौके पर 02 व्यक्तियों एवं एक बच्चे द्वारा कूड़े को छांटा जा रहा था। मौके पर पाया गया कर्मी मेसर्स एस0डी0 इण्टर प्राइजेज फर्म का बाबुल अली है। उसके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का सही उत्तर न दिये जाने के फलस्वरूप एयरपोर्ट एथारिटी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया, जिसमें सुनील, एस0सी0 होता एवं भूपेन्द्र मौके पर उपस्थित हुए। स्थल पर एयरपोर्ट अथारिटी का कचरा घर निर्मित है। हवाई यात्रा के दौरान जनित होने वाले कूड़े का निस्तारण इस कचरा घर पर किया जाना चाहिए। एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कार्य को आऊटसोर्स किया हुआ है। इनके द्वारा यह भी संज्ञान में लाया गया कि निष्प्रयोज्य सामग्री का उठान मेसर्स आसिम कम्युनिकेसन्स प्रा0लि0 एवं बायो मेडिकल वेस्ट का उठान सर्जिकल वेस्ट कम्पनी द्वारा किया जाता है। मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी एवं ईकोग्रीन के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि संदर्भित स्थल से नगर निगम द्वारा पिछले 05 वर्षो से कूड़े का उठान किया जा रहा है, परन्तु ऐयरपोर्ट अथारिटी द्वारा यूजर चार्ज की किसी भी धनराशि का भुगतान नहीं किया गया है।

इस सम्बन्ध में पर्यावरण अभियंता को आदेश दिया गया कि विगत पाॅंच वर्षो से नगर निगम द्वारा एयरपोर्ट परिसर से कूड़ा उठान कार्य कराये जाने पर जो धनराशि नगर निगम द्वारा व्यय हुई उस धनराशि की गणना करते हुए उसकी वसूली के लिए एयरपोर्ट अथारिटी को बिल प्रेषित किया जाये। इसके साथ ही एस0डी0 इण्टरप्राइेजज के बाबुल अली  को एयरपोर्ट अधिकारियों को सौपते हुए निर्देश दिये गये कि इनके विरूद्ध गंदगी फैलाने, बाल श्रम कराये जाने एवं अवैध रूप से कार्य किये जाने के सम्बन्ध में प्राथमिकी दर्ज करायी जाय। साथ ही अन्य दोनों संस्थाओं, जिन्हें एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा कूड़ा निस्तारण एवं बायो मेडिकल वेस्ट का कार्य सौंपा गया है, के विरूद्ध भी लापरवाही बरतने एवं कार्य को समुचित रूप से सम्पादित न किये जाने की कार्यवाही की जाय एवं कृत कार्यवाही से नगर निगम को भी अवगत कराया जाय, अन्यथा की स्थिति में नगर निगम द्वारा स्वयं एयरपोर्ट अथारिटी के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।