रोहित शर्मा की टीम इंडिया विश्व कप जीतेगी या नहीं? धोनी ने​ दिया चौंकाने वाला जवाब

Game

(www.arya-tv.com) भारतीय क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार दौर से गुजर रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में एकमात्र ऐसी टीम है जिसने इस विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय क्रिकेट विश्व कप 2023 की अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसके पांच मैचों में 10 अंक हैं और दो और जीत से टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी।

सभी की निगाहें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर टिकी हैं जो आईसीसी खिताब के 10 साल के लंबे सूखे को खत्म करने उतरी है। पिछली बार जब भारत ने आईसीसी खिताब जीता था, तो एमएस धोनी कप्तान थे। भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था। वहीं, पिछली बार जब भारत ने 2011 में वनडे क्रिकेट विश्व कप जीता था, तो भी एमएस धोनी कप्तान थे।

इसलिए भारत की संभावनाओं पर उनकी राय वास्तव में मायने रखती है। पहली बार एमएस धोनी ने विश्व कप जीतने के लिए भारत की संभावनाओं के बारे में बात की है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘यह बहुत अच्छी टीम है। बहुत अच्छा संतुलन है टीम का। सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं। इसलिए सब कुछ बहुत अच्छा दिख रहा है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बोलूंगा, बाकी समझदार को इशारा काफी है।

अक्सर कहा जाता है कि 2011 की भारतीय टीम महान सचिन तेंदुलकर के लिए विश्व कप जीतना चाहती थी। ऐसे में कुछ लोगों का यह मानना भी है कि इस बार टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए विश्व कप जीतने उतरी है। हालांकि, 2011 में विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रहे हरभजन सिंह से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने चौंका देने वाला जवाब दिया। एक इंटरव्यू के दौरान भज्जी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि 2023 विश्व कप की भारतीय टीम 2011 विश्व कप टीम की तरह एकजुट है।

उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमों के बीच काफी अंतर है। वह टीम (2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम) काफी एकजुट थी। वे सचिन तेंदुलकर के लिए विश्व कप जीतना चाहते थे। उन्होंने दूसरों से बहुत सम्मान प्राप्त किया। मैं इस टीम के बारे में निश्चित नहीं हूं। पता नहीं कौन विराट कोहली के लिए विश्व कप जीतना चाहता है। लेकिन खिलाड़ी भारत के लिए विश्व कप जरूर जीतना चाहते हैं। यह एक बड़ा अंतर है।

हरभजन ने कहा कि पूरी टीम तेंदुलकर का इस हद तक सम्मान करती थी कि सभी खिलाड़ी उनके लिए विश्व कप जीतना चाहते थे। वह पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि मौजूदा टीम में कोहली को लेकर खिलाड़ी एकजुट हैं या नहीं। ऐसा माना जा रहा है कि यह कोहली का आखिरी वनडे विश्व कप हो सकता है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 29 अक्तूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से है। इसके बाद टीम नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से मैच खेलेगी।