प्रयागराज में 10 दिनों का शिल्प मेला…यहां मिलेंगी कई राज्यों की मशहूर चीजें, इस दिन तक करें खरीदारी

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) त्योहारों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सभी अपने घरों को चमकाने में लगे होते हैं. अगर आप अपने घर को रंग-बिरंगा सजाना चाहते हैं तो प्रयागराज के उत्तर मध्य संस्कृतिक केंद्र में 10 दिवसीय शिल्प मेले का शुभारंभ हो गया है. जो 8 नवंबर तक लगा रहेगा. जहां पर घर के सजावट का सारा सामान एक जगह मिल जाएंगा.

प्रयागराज के उत्तर मध्य संस्कृतिक केंद्र में हर साल लगने वालेइस मेले में देश के अलग-अलग राज्यों से वहां की मशहूर चीजों की स्टाल यहां लगाई जाती है. जो अपने आप में बेहद रोचक और खास होते हैं. 10 दिवसीय इस मेले में खरीदारों की भीड़ जमा होती है. इस बार मेले में कोलकाता के मशहूर ड्राई फ्लावर, जयपुर की प्राकृतिक रूप से तैयार लाख की चूड़ी, राजस्थानी की क्रिस्टल प्रिंटिंग ,रामपुर का सोफा का कवर, खुर्जा की सेरेमिक कप प्लेट की दुकान लगी है.

जानें सामानों की शुरुआती कीमत
शिल्प मेले में ₹50 से शुरू होकर ₹15000 तक का सामान अवेलेबल है, जो घर को सुंदर दिखाने में काफी मददगार होंगे. चूड़ी ₹100 से शुरू होकर ₹400 तक की है. तो वहीं ड्राई फ्लावर ₹10 से शुरू होकर ₹200 तक का है. पैसे को जमा करने के लिए मिलने वाला गुल्लक जो सेरेमिक पत्थर से तैयार है ₹100 से शुरू होकर ₹500 तक है.

मेले में और क्या है खास ?
पांडिचेरी से आए असगर अली लकड़ी के रंग-बिरंगे खिलौने की दुकान लगाए हुए हैं, वह बताते हैं कि यह खिलौने हाथ की कारीगरी से बनाए जाते हैं, जिस बच्चे खूब पसंद करते हैं. पिछले 5 सालों से वह शिल्प मेले में दुकान नंबर 50 में अपनी स्टॉल लगते हैं. हर साल दीपावली से 15 दिन पहले शिल्प मेला लग जाता है. इसके अलावा सिर्फ मेले में हैदराबाद की ज्वेलरी खादी के कपड़े भी मिलते हैं. इसके साथ मेले में खाने के लिए अलग-अलग राज्यों के महत्वपूर्ण व्यंजनों को भी लगाया जाता है. वही साथ-साथ राजस्थानी नृत्य का भी लुत्फ़  उठाया जा सकता है.