मजूदरी मांगना भी गुनाह:मजदूर जब अपनी दिहाड़ी मांगने गया तो दबंगों ने लात, घूसों और बेल्ट से जमकर पीटा

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद से गांवों में मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रोज ही कहीं न कहीं ऐसी मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शनिवार को ऐसा ही एक वीडियो रायबरेली में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें हाल ही में जीता हुआ प्रधान अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की पिटाई कर रहा है। युवक माफ करने की गुहार लगा रहा है लेकिन दबंग उसे बेल्टों लात व हाथों से पीट रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को सोशल मीडिया पर कुछ दबंग एक युवक की लात घूंसों व बेल्टों से पिटाई कर रहे है। पिट रहा युवक दबंगों से माफी मांग रहा है। लेकिन दबंग उसे छोड़ने को तैयार नहीं। वायरल वीडियो जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव का बताया जा रहा है।

प्रतापगढ़ का रहने वाला मजदूर अपनी दिहाड़ी मांगने गया था
वहीं दबंगों में से हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में सिरसा ग्राम पंचायत से प्रधान बना चंदन सिंह है। पिट रहा युवक प्रतापगढ जिले का निवासी बताया जा रहा है जो कि अपनी मजदूरी चंदन सिंह से मांगने गया था। फिलहाल वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिए हैं। पीड़ि का इंतजार किया जा रहा है, जिसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीओ सिटी महिपाल पाठक ने बताया कि भदोखर क्षेत्र के सिरसा से नव निर्वाचित प्रधान चंदन सिंह से मजदूरी मांगने के लिए युवक गया था।जिनकी पिटाई की गई है।तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।वादी के तहरीर देने के बाद मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।