(www.arya-tv.com) अभिनेता वरुण धवन की फिल्म ‘बवाल’ हाल ही में रिलीज हुई है। इसे सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच अभिनेता ने साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है। इस दौरान उन्होंने निर्माता के साथ भविष्य में काम कके बारे में भी बात की।
नाडियावाला के साथ अपने सहयोग के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा, ‘बवाल’ के जरिए मैेंने साजिद सर के साथ तीसरी बार काम किया है। यह मेरे लिए बहुत खास है। शुरुआत से, उन्होंने कहा था कि फिल्म वैश्विक प्रभाव पैदा करेगी और अब इसे दुनिया भर के चार्ट में शीर्ष पर देखना अद्भुत है।
फिल्मांकन से पहले उनका हमेशा मानना था कि यह अब तक की मेरी सबसे अच्छी भूमिका हो सकती है। नितेश सर जैसे निर्देशक के साथ इसने मेरा एक अनदेखा पक्ष सामने लाया है जिसे दर्शकों ने नहीं देखा था। साजिद के साथ भविष्य में काम करने को लेकर उन्होंने कहा, मेरे पिता साजिद सर से प्यार करते हैं। उन्होंने हमेशा बड़ी और बेहतर चीजों के लक्ष्य के लिए एक-दूसरे को प्रेरित किया है। मैं साजिद सर को एक फिल्म निर्देशित करने के लिए प्रोत्साहित करता रहता हूं। मुझे यकीन है कि भविष्य में आप मुझे एनजीई के बैनर तले और भी बड़ी किसी चीज के लिए दोबारा देखेंगे।
बता दें कि ‘बवाल’ का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। उन्हें ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। बवाल द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा है।
फिल्म में वरुण एक इतिहास शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं जो जान्हवी कपूर के किरदार को द्वितीय विश्व युद्ध के स्थलों का दौरा कराने के लिए यूरोप की यात्रा पर ले जाता है। इसकी शूटिंग पेरिस, बर्लिन, पोलैंड, एम्स्टर्डम, क्राको, वारसॉ के साथ-साथ लखनऊ और भारत के दो अन्य शहरों में की गई थी। यह फिल्म 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।