घोषित हुए यूजीसी नेट दिसंबर 2020, जून 2021 परीक्षा के नतीजे, इस तरह करें चे​क

# ## Education

(www.arya-tv.com) यूजीसी की ओर से जारी पूर्व सूचना के अनुसार यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 रिजल्ट कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने यूजीसी (University Grants Commission, UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) दिसंबर 2020 और जून 2021 सेशन का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया है। नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर की गईहैं। ऐसे में इन परीक्षाओं परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स अपना परिणाम पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद चेक कर सकते हैं।

बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सफलता प्राप्त करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं। अभ्यर्थी ध्यान दें कि प्रत्येक पेपर को अलग से पास करना होगा।

पेपर 1 में, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होते हैं, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक प्राप्त करने होंगे। इसी तरह पेपर 2 में, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 में से 70-75 अंक प्राप्त करने होंगे, न्यूनतम अंक होते हैं। इसके अलावा, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 65 से 70, एससी के लिए यह 60 से 65 और एसटी के लिए 55 से 60 होते हैं।