शाहरुख खान ने 89 गेंदों में जड़ा शतक, विहारी ने लगाई लगातार दूसरी फिफ्टी

# ## Game

(www.arya-tv.com)दिल्ली और तमिलनाडु के बीच खेले जा रहे मुकाबले में तमिलनाडु के शाहरुख खान ने विस्फोटक पारी खेलते हुए केवल 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शाहरुख का ये पहला शतक है। उनकी ये पारी तब आई, जब टीम का स्कोर 79/3 था। शाहरुख को टीम इंडिया के फ्यूचर के रूप में देखा जा रहा है और इस युवा खिलाड़ी ने हाल फिलहाल के समय में क्रिकेट के जानकारों को खासा प्रभावित भी किया है। इससे पहले दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 452 रन बनाए थे। दिल्ली के लिए यश धुल (113) और ललित यादव ने 177 रन बनाए।

विहारी ने भी लगाई फिफ्टी
हैदराबाद के हनुमा विहारी ने चंडीगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमा दिया है। पहली पारी में भी विहारी ने 134 गेंदों पर 59 रन बनाए थे और दूसरी पारी में भी वह बढ़िया लय में नजर आए। मुंबई के खिलाफ पुजारा के शून्य पर आउट होने के बाद अब विहारी ने अपना दावा श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए काफी मजबूत कर दिया है।

पुजारा ने किया निराश
चेतेश्वर पुजारा मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में बिना रन बनाए ही आउट हो गए। पिछले काफी समय से पुजारा का बल्ला नहीं चला है। BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुजारा और रहाणे को रणजी खेलने का सुझाव दिया था। इसी मैच में मुंबई की ओर से अंजिक्य रहाणे ने पहली पारी में शानदार शतक बनाया, लेकिन पुजारा खाता भी नहीं खोल पाए।

जम्मू के अब्दुल समद ने तूफानी शतक जड़ा
एक अन्य मुकाबले में अब्दुल समद ने 68 गेंदों पर अपना शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 2 छक्के जड़े। समद को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ में रिटेन किया था।

बुधवार से घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है। रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन युवा खिलाड़ियों के नाम रहा। जहां बिहार के युवा खिलाड़ी साकिबुल गनी ने अपने डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में तिहरा शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, तो मुंबई के सरफराज खान ने भी 275 रन की दमदार पारी खेली।