पाया पोर्टल के जरिए अबतक 3.97 लाख लापता बच्चों को परिवार से मिलाया गया: स्मृति ईरानी

National

(www.arya-tv.com) महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लापता बच्चों के मुद्दे पर बयान दिया है। शनिवार को उन्होंने कहा, 2015 से अब तक 4.46 लाख लापता बच्चों में से अधिकांश को उनके परिवार से मिला दिया गया है।

राष्ट्रीय वार्षिक हितधारक परामर्श के उद्धाटन सत्र में कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 2015 में लॉन्च किए मंत्रालय के खोया पाया पोर्टल के जरिए उन्हें ढूंढा गया।

उन्होंने कहा, 4.46 लाख लापता बच्चों में से 3.97 लाख बच्चों का पता लगाकर उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया गया है।

वहीं, बच्चों को गोद लेने के मामले पर बोलते हुए मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 2021 में किशोर न्याय अधिनियम संशोधन के बाद अदालतों के बजाए जिला मजिस्ट्रेटों के जरिए गोद लेने की प्रक्रिया की जाती है। लगभग 2,600 बच्चों को गोद लिया गया है।

मंत्री ईरानी ने कहा, बाल कल्याण के लिए सरकार का बजट आवंटन 2009-10 में 60 करोड़ रुपये से बढ़कर पिछले वर्ष 14,172 करोड़ रुपये हो गया है। 2014 से बाल देखभाल संस्थानों के माध्यम से हमने सात लाख से अधिक बच्चों को सहायता प्रदान की है।